Followers

Friday, March 6, 2015

“फागुन सबके मन भाया है” (डॉ.रूपचन्द्र शास्त्री मयंक')

होली आई, होली आई,
गुजिया, मठरी, बरफी लाई

670870_f520 
mathri_salted_crackers
 images-products-SW07.jpg 
मीठे-मीठे शक्करपारे,
सजे -धजे पापड़ हैं सारे,

n5j6dt
roasted-papad
चिप्स कुरकुरे और करारे,
दहीबड़े हैं प्यारे-प्यारे,
 
chips 
curdvada
तन-मन में मस्ती उभरी है,
पिस्ता बरफी हरी-भरी है.

Pista-Barfi
ieh10_large 
पीले, हरे गुलाल लाल हैं,
रंगों से सज गये थाल हैं.
 
holi (3) 
कितने सुन्दर, कितने चंचल,
हाथों में होली की हलचल,

celebrating-holi
फागुन सबके मन भाया है! 

होली का मौसम आया है!!